मेले से लौट रहे दो बच्चों के बीच का संवाद लिखिए
Answers
मेले से लौट रहे दो बच्चों के बीच का संवाद निम्नलिखित प्रकार से लिखें
राम: आज मेला घूमने में बहुत मजा आया।
मोहन: हां सच में। आज का मेला बहुत अच्छा था। हमलोग ने खूब मजे किए।
राम: हां इस मेले में हमने खूब मस्ती की। इस बार के मेले में पिछले बार के मेले से ज्यादा झूले थे। इसलिए इस बार ज्यादा आनंद आया हमलोग को मिला घूमने में।
मोहन: हां इस बार नए और आधुनिक झूले थे जो बहुत मजा दे रहा था।
राम: खाने की चीज भी बहुत स्वादिष्ट थी। मैंने तो खूब आनंद लेकर खाया। तुमने खाया की नहीं??
मोहन: हां मैंने भी समोसा, जलेबी और रसगुल्ले खाएं।
राम: मैंने तो खिलौने भी लिए है। इस बार खूब खेलेंगे।
मोहन: चलो हमलोग घर में जाकर अपने मेले के अनुभव को सभी को बताते हैं। घर में सबको अच्छा लगेगा।
राम: हां, आज का दिन बहुत अच्छा था। अगली बार उम्मीद है इस बार से भी ज्यादा अच्छा अनुभव होगा।
रमन=मेले में मुझे बहुत मज़ा आया
शाम= हाँ, मुझे भी बहुत मज़ा आया
रमन= मेंने वहाँ बहुत मस्ती की
शाम= मेंने मेले में बहुत से झूले लिए
रमन= हाँ, मेंने भी बहुत से झूले लिए
शाम= यह मेला पिछली बार के मेले के मुकाबले बहुत बड़ा है
रमन = हाँ शाम, तुम ठीक कह रहे हो
शाम= चलो घर चलें
रमन= हाँ, वरना माँ डांट लगाए गी
शाम= हाँ, चलो चलते हैं