मालिश क्या है इसके लाभ व प्रकारो को
विस्तार से समझाइये
Answers
Answer:
भागदौड़ भरी जिंदगी में आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है। इसके लिए खुद को आराम देना बेहद जरूरी है और मसाज इसके लिए बेहद अच्छा तरीका है। मसाज से न सिर्फ मस्तिष्क तनाव रहित होता है, बल्कि शरीर के दर्द को भी दूर करता है। हफ्ते में एक बार या महीने में तीन बार मसाज करवाना बेहद जरूरी है। इससे शारीरिक और मानसिक तनाव के लावा कुछ अन्य स्वास्थ्य समस्यें भी ठीक होती हैं।
(और पढ़ें - तनाव के लिए योग)
तो आइये आपको बताते हैं मसाज क्या है, प्रकार, लाभ और करने के तरीके –
मसाज क्या है - Massage kya hai
मसाज के प्रकार - Massage ke prakar
मसाज करने के फायदे - Massage karne ke fayde
मसाज करने का तरीका - Massage karne ka tarika
मसाज क्या है - Massage kya hai
मसाज या मालिश आराम देने वाली थेरेपी है, जिसमें शरीर की मांसपेशियों और नर्म उत्तकों को हाथों से आराम दिया जाता है। एक पेशेवर मसाज थेरेपिस्ट मालिश करते समय कई तकनीक अपनाता है। मसाज मांसपेशियों के दर्द से राहत दिलाती है, रक्त परिसंचरण बढ़ाती है और "लिम्फ" (lymph; पूरे शरीर में मौजूद एक तरल पदार्थ जिसमें संक्रमण से लड़ने वाली सफ़ेद कोशिकाएं होती हैं) के प्रवाह को बढ़ा देती है। इसके अलावा मसाज से त्वचा को भी कई लाभ मिलते हैं, साथ ही मस्तिष्क को भी बेहद आराम मिलता है।
(और पढ़ें - तेज दिमाग के सरल उपाय)
मसाज के प्रकार - Massage ke prakar
मसाज के प्रकार निम्नलिखित हैं –
हेयर मसाज -
हेयर मसाज आप घर में बिना तेल के साथ या भीना तेल की भी कर सकते हैं। हेयर मसाज करने से बाल बढ़ते हैं और उनका झड़ना भी कम होता है। साथ ही हेयर मसाज से सिर की त्वचा का रक्त परिसंचरण भी बढ़ता है। हेयर मसाज करने से आपके बालों की जड़ें भी मजबूत होती हैं। (और पढ़ें - बाल झरने का उपाय)
हेड मसाज -
हेड मसाज में आपके सिर और माथे की मालिश की जाती है। सही तकनीक से हेड मसाज करने से सिर की त्वचा की रक्त वाहिकाएं उत्तेजित होती हैं और रक्त वाहिकाओं की मदद से ऑक्सीजन को अच्छे से अवशोषित करने में मदद मिलती है। हेड मसाज करने से सिर दर्द की समस्या भी कम हो जाती है। (और पढ़ें - सिर दर्द से बचने के उपाय)
बॉडी मसाज -
बॉडी मसाज में आपके पूरे शरीर की मालिश की जाती है। इसमें फेस मसाज, पैरों की मसाज, हाथों की मसाज, कमर आदि की मसाज शामिल होती है। बॉडी मसाज से आपके पूरे शरीर में रक्त परिसंचरण बढ़ता है और शरीर के दर्द से संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। (और पढ़ें - नसों के दर्द को दूर करने के उपाय)
पैरों की मसाज -
दिनभर व्यस्त जीवनशैली के कारण आप थक जाते हैं, और अक्सर पैरों में दर्द हो जाता है। इसके लिए पैरों की मसाज करवाना बेहद फायदेमंद होता है। पैरों की मसाज करने से मांसपेशियों में आया तनाव कम हो जाता है, साथ ही पैरों का दर्द भी दूर हो जाता है। मसाज करने से पैरों का रक्त प्रवाह भी बढ़ता है। पैरों की मसाज करने के लिए पहले उंगलियों से पैरों पर हल्के हाथ से कुछ ख़ास "प्रेशर पॉइंट्स" को दबाया जाता है। फिर धीरे-धीरे पूरे पैर की मालिश की जाती है। (और पढ़ें - पैरों के दर्द के लिए आसान घरेलू उपाय)
फेस मसाज - फेस मसाज आप या तो रोज खुद कर सकते हैं या फिर फेशियल करवाते समय भी करवा सकते हैं। फेस मसाज में गाल, माथे, ठोढ़ी और गर्दन की मालिश की जाती है। फेस मसाज हल्की-हल्की उंगलियों से किया जाता है। ध्यान रखें, चेहरे पर अधिक दबाव कभी नहीं डालना चाहिए, वरना इससे आपकी चेहरे की त्वचा लटक सकती है।
(और पढ़ें - गोरा करने के उपाय)
मसाज करने के फायदे - Massage karne ke fayde
मसाज करने के फायदे इस प्रकार हैं -
1. मसाज तनाव दूर करता है -
तनाव को दूर करने के लिए मसाज बेहद अच्छा तरीका है। मसाज की मदद से आपका मस्तिष्क एकदम शांत हो जाता है और शरीर को बेहद राहत मिलती है।
(और पढ़ें - तनाव दूर करने के घरेलू उपाय)
2. मसाज रक्त परिसंचरण को सुधारता है -
मसाज करने से मांसपेशियों का तनाव कम हो जाता है और इस तरह आपके पूरे शरीर में रक्त प्रवाह अच्छे से बढ़ता है। इसके अलावा रक्त परिसंचरण सुधरने से आपके पूरे शरीर को कई सकारात्मक प्रभाव भी मिलते हैं जैसे चक्कर आने और मांसपेशियों में दर्द की समस्या दूर होती है।
(और पढ़ें - मांसपेशियों के दर्द का घरेलू उपाय)
3. मसाज से दर्द कम होता है -
मसाज कई समस्याएं जैसे कमर में दर्द और मांसपेशियों में अकड़न को कम करता है। मसाज करते समय जहाँ दर्द हो, उस जगह की हलकी मालिश करने से दर्द कम हो सकता है। इसके लिए अगर आप किसी पेशेवर मसाज थेरेपिस्ट के पास जा सकें, तो ज्यादा फायदा होगा।
(और पढ़ें - कमर में दर्द का उपाय)
4. मसाज विषाक्त पदार्थों को साफ करता है -