Hindi, asked by zainni2140, 1 year ago

मूल शब्द और उपसर्ग अलग कीजिये
अनुराग, अनागत, अभियोग, निवास, अंतर्राष्ट्रीय,
नासमझ।

Answers

Answered by krimusa7524
51

Hey buddy

Hope it will be helpful to you

Attachments:
Answered by KrystaCort
14

अनुराग = अनु (उपसर्ग) + राग (मूल शब्द)

अनागत = अन (उपसर्ग) + आगत (मूल शब्द)

अभियोग = अभि (उपसर्ग) + योग (मूल शब्द)

निवास = नि (उपसर्ग) + वास (मूल शब्द)

अंतर्राष्ट्रीय = अन्तः (उपसर्ग) + राष्ट्रीय (मूल शब्द)

नासमझ = ना (उपसर्ग) + समझ (मूल शब्द)

Explanation:

हिंदी भाषा में उपसर्ग कुछ ऐसे शब्दांश को कहा जाता है जो किसी भी दिए गए मूल शब्द के साथ आगे जुड़कर उस शब्द में परिवर्तन लाते हैं।

उपसर्गों का प्रयोग ना केवल मूल शब्द के रूप बल्कि इसके अर्थ में भी परिवर्तन लाता है।

उपसर्गों के उपयोग से हमें कुछ नए शब्दों को जानने का अवसर प्राप्त होता है।

दिए गए शब्दों का उपसर्ग और मूल शब्द इस प्रकार है:

  • अनुराग = अनु (उपसर्ग) + राग (मूल शब्द)
  • अनागत = अन (उपसर्ग) + आगत (मूल शब्द)
  • अभियोग = अभि (उपसर्ग) + योग (मूल शब्द)
  • निवास = नि (उपसर्ग) + वास (मूल शब्द)
  • अंतर्राष्ट्रीय = अन्तः (उपसर्ग) + राष्ट्रीय (मूल शब्द)
  • नासमझ = ना (उपसर्ग) + समझ (मूल शब्द)

और अधिक जानें:

विकसित शब्द का मूल शब्द और प्रत्यय?  

brainly.in/question/5825745

Similar questions