Hindi, asked by anshuviilily8, 11 days ago

मूल शब्दों से नए -नए शब्द बनाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
urjent. pls. tell.
. ​

Answers

Answered by oOmisskillerOo
2

दो स्वतंत्र शब्दों के संयोग से बनने वाले शब्दों की प्रक्रिया को ही समास प्रक्रिया भी कहा जाता है।

 \\  \\  \\  \\

Answered by shishir303
0

मूल शब्दों से नए-नए शब्द बनाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

मूल शब्दों से नए नए शब्द बनाने की प्रक्रिया समास कहलाती है।

जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।

‘समास’ की परिभाषा के अनुसार दो शब्दों के मिलाकर एक संक्षिप्त रूप देखकर एक नये स्वतंत्र शब्द की निर्माण किया जाता है तो इस मेल को ‘समास’ कहते हैं।

समास के छः भेद होते हैं...

1. अव्ययीभाव समास

2. तत्पुरुष समास

3. कर्मधारण्य समास

4. द्विगु समास

5. द्वंद्व समास

6. बहुव्रीहि समास

#SPJ2

Learn more...

निम्नलिखित शब्दों का सामासिक पद बनकर समास के भेद का नाम भी लिखिए: जन का आंदोलन, नीला है जो कमल (ख) निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह करके समास के भेद का नाम लिखिए: नवनिधि, यथासमय

https://brainly.in/question/15027440

वीणा वादिनी में कौन सा समास है?

https://brainly.in/question/10421048

Similar questions