मिलावट एवं जमाखोरी की समस्या की ओर सरकार एवं अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए किसी
समाचार सांपादक को पत्र लिखिए।
Answers
मिलावट एवं जमाखोरी की समस्या की ओर सरकार एवं अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए किसी समाचार सांपादक को पत्र लिखिए।
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
अमर उजाला शिमला,
विषय: मिलावट एवं जमाखोरी की समस्या की ओर सरकार एवं अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए किसी समाचार सांपादक को पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम श्याम शर्मा है | मैं शिमला जिले के ठयोग गाँव का रहने वाला हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र अमर उजाला के माध्यम से शिमला सरकार के अधिकारियों का ध्यान अपने ठयोग गाँव के बाजारों में चल रही चोर बाजारी और मिलाव वाले सामान की हो रही बिक्री के बारे में सूचना देना चाहता हूँ |
आज के समय में कोरोना कैसे फैली महामारी के समय में अधिकाधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कुछ स्वार्थी लोग आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी कर कृत्रिम अभाव पैदा कर बाजार में संकट खड़ा करते हैं। बहुत से दुकरदार जरूरी चीजों जैसे राशन आदि के सामान का स्टॉक पर रखा हुआ है और उसे महंगे दामों पर बेच रहे है| दुकानदार द्वारा मिलावटी सामान बेचा जा रहा है जिसके कारण सब की सेहत बिगड़ती जा रही है | दुकान वाले चीनी ,आटा, दालों आदि में मिलावट कर रहे है |
यह बहुत गलत है , ऐसे तो बहुत महँगाई हो जाएगी , हम लोग कैसे सामान खरीदेंगे | यह लोग आज के समय में भी अपना लाभ का सोच रहे है , और लोगों की मदद करने का बिलकुल नहीं सोच रहे है | एक भी रुपया कम नहीं कर रहे बल्कि दोगुने दाम में बेच रहे है| मेरी आप से प्रार्थना है आप इस समस्या को अपने अख़बार में छापे ताकी सरकार इस समस्या के लिए कदम उठाए | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कार्यवाही करें |
धन्यवाद,
भवदीय,
सुमित |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13094847
समाज में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का आग्रह करते हुए किसी दैनिक अखबार के संपादक को 80-100 शब्दों में पत्र लिखिए।