Hindi, asked by rajatgupta4438, 1 year ago

मिलावटी खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य पर निबंध 250 words class 10

Answers

Answered by bhatiamona
10

Answer:

मिलावटी खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य पर निबंध

आज के समय में मिलावटी खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए जहर की तरह हो गए है | यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है | आज के समय में कुछ भी प्राकृतिक नहीं मिलता सब मिलावटी है |

बाजार में मिलने वाली हर चीज में कुछ न कुछ मिलावट जरूर है । यह बहुत ही  चिन्ता का विषय  है । आज के समय में  मिलावट का कहर सबसे ज्यादा हमारी रोज़ उपयोग होने वाली की जरूरत की चीजों पर ही पड़ रहा है । संपूर्ण देश में मिलावटी खाद्य-पदार्थों की भरमार हो गई है । आजकल नकली दूध, नकली घी, नकली तेल, नकली चायपत्ती आदि सब कुछ धड़ल्ले से बिक रहा है । अगर कोई इन्हें खाकर बीमार पड़ जाता है तो हालत और भी खराब है, क्योंकि दवाइयाँ भी नकली ही बिक रही हैं । मिलावटी सामानों का निर्माण करने वाले लोग कितनी चालाकी से लोगों की आँखों में धूल झोंक रहे हैं क्योंकि बस आज के समय में तो व्यापार करना है , कुछ भी बेच दो बाजार में |  

मिठाइयों में ऐसे रंगों का प्रयोग हो रहा है, जिससे कैंसर का खतरा बना रहता है | फल और सब्जी में चटक रंग के लिए रासायनिक इंजेक्शन के द्वारा समय से पहले ही तैयार किए जाते है और बाज़ार में बेचे जाते है |

हमें इस से सावधान रहना चाहिए और अपने स्वास्थ्य का खुद ही ध्यान रखना चाहिए | कोशिश करनी चाहिए की यह चीजों का कम से कम उपयोग करें| बाज़ार में समय से पहले तैयार फल , सब्जियां नहीं खरीदनी चाहिए और कहानी चाहिए |

समय निकाल कर अपने आप उगानी चाहिए |

Similar questions