Hindi, asked by ankitdubey3193, 3 months ago

मूल्यांकन शैली किसे कहते है उदाहरण सहित लिखिए​

Answers

Answered by Snehu01
5

Answer:

मूल्यांकन वह प्रक्रिया है जिसके आधार पर हम किसी छात्र के ज्ञान का आकलन करते हैं। मूल्यांकन के द्वारा ही छात्र की किसी विषय में कमियों, उसकी किसी विषय के प्रति रूचि और उसकी प्रतिभा का आकलन किया जाता है।

Answered by franktheruler
0

मूल्यांकन वह प्रक्रिया है जिसके आधार पर हम किसी छात्र के ज्ञान को आंकते है

  • मूल्यांकन में द्वारा ही छात्र की किसी विषय में कमियों, उसकी किसी विषय के प्रति रुचि और उसकी प्रतिभा का आकलन किया जाता है।

मूल्यांकन के उदाहरण

  1. हमारे नगर के नवयुवकों को जवाहर रोजगार योजना से लाभ ।
  2. मलेरिया से बचाव के तरीके

3. गोदान के पात्र होरी का चरित्र चित्रण खंड रूप

का मूल्यांकन है ।

मूल्यांकन की विशेषताएं

  • मूल्यांकन यथार्थता के आधार पर किया जाता है।
  • विश्वसनीयता मूल्यांकन में अत्यंत आवश्यक होती है।
  • मूल्यांकन पद्धति सुगम होनी चाहिए।
  • मूल्यांकन में वस्तुनिष्ठता होती है।

#SPJ3

Similar questions