Hindi, asked by anisurrahmanhazariba, 11 months ago

मूल्यपरक प्रश्न आप बाल-मज़दूरी को किस रूप में देखते हैं ? आपकी दृष्टि में इससे क्या हानियाँ हो रही हैं ?
chapter 2 (बाल मजदूर ः एक अभिशाप )of साराश book class 7

Answers

Answered by bhatiamona
2

आप बाल-मज़दूरी को किस रूप में देखते हैं ? आपकी दृष्टि में इससे क्या हानियाँ हो रही हैं ?

बाल-मज़दूरी एक अभिशाप है , मैंने बाल - मजदूरी में छोटे-छोटे बच्चों को काम करते हुए देखा है | बच्चे किसी के घर में , होटल में , सड़कों में कारखानों, भट्टी में ,काम करते हुए दिखाई देते है | बाल-मज़दूरी में बच्चों से ऐसे कार्य करवाए जाते है , जिनके लिए वो मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार नहीं होते |

बाल-मज़दूरी करवाने हानियाँ :

  • बच्चे अपना बचपन खो रहे है , बचपन के दिनों में उन्हें जिम्मेदारियां निभानी पड़ रही है |
  • बाल श्रम के कारण बच्चों बच्‍चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास कमी आ जाती  है।
  • उनके जीवन में शिक्षा का अभाव बना रहता है।
  • बाल श्रम  में  बच्चें अपने जीवन को खतरे में लेते है|
  • बाल श्रम  के कारण वो शिक्षा भी नहीं पाते|
  • बाल श्रम के कारण  उनका  शोषण  होता है लोग उनसे अपनी मर्ज़ी से काम करवाते है |
Similar questions