Hindi, asked by ukey8966, 2 months ago

मिलजुल कर काम करने से होने वाले लाभ को १०० शब्दों मे लिखये

Answers

Answered by cookie00
4

Answer:

मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती एक ना एक दिन काम आती है और उसका फल जरूर मिलता है।

यदि हमें जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल करना हो तो हमें बहुत मेहनत करनी पड़ेगी तथा सब का साथ भी आवश्यक रूप से लेना पड़ेगा । सब के साथ मिल कर मेहनत करने से कठिन से कठिन काम भी सुगम हो जाया करते हैं ।  

सहयोग का अर्थ होता दो या उससे अधिक लोगों द्वारा मिलकर कार्य करना। सहयोग मनुष्य के लिए बहुत आवश्यक है। बहुत से काम जो हम अकेले नहीं कर सकते उसके लिए हम किसी न किसी के सहयोग की जरूरत होती है की चाहे वह माता-पिता की हो , भाई-बहन की हो , दोस्तों की अच्छा सहयोग हो तो काम आसानी से हो जाता है | सहयोग मनुष्यों के मध्यम प्रेम, सद्भावना और परोपकार को जन्म देता है।  

जीवन में हमें छोटे-छोटे जीव जन्तुओं से सीखना चाहिए |

जैसे मधु-मक्खियाँ भी मिलकर शहद इकट्ठा करती है और चींटियाँ भी मिल जुलकर काम करके अपना खाने का भंडार भरती है।

Answered by Dash24
2

Answer:

मेहनत और मिल जुल कर काम करने का महत्व

यदि हम मेहनत से और मिलजुलकर के काम करें तो इस संसार में कोई भी काम असंभव नहीं है। जो भी काम मेहनत और लगन से किया जाता है उसमें सफलता अवश्य मिलती है।

आज इस संसार में जितना भी विकास हुआ है वह मेहनत और मिलजुलकर के काम करने का परिणाम है। मिलजुल कर के यदि मेहनत से काम किया जाए तो हर कार्य में सफलता निश्चित है। मेहनत के आगे ही पहाड़ों पर रास्ता बना है, मेहनत से ही आज हम हवा में उड़ सकते हैं और मेहनत से ही हम समुद्र की सैर कर सकते हैं।  

इसलिए हमें आलस्य त्याग करके मेहनत करनी चाहिए तथा मिलजुल कर के काम करना चाहिए। मिलजुल कर काम करने से काम जल्दी हो जाता है और काम में थकावट भी नहीं लगती है। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है इसलिए हमें कड़ी मेहनत और लगन के साथ हर कार्य को पूर्ण करना चाहिए।

Similar questions