Chemistry, asked by config42021, 10 months ago

मोललता तथा मोलरता में अन्तर दें।

Answers

Answered by ihrishi
1

Explanation:

ये दोनों ही द्रव्य की कॉन्सन्ट्रेशन को मापने के पैमाने है।

मोललता की परिभाषा – एक किलोग्राम विलायक में किसी विलेय की मोलो की संख्या को मोललता कहते है। इसे m से व्यक्त करते है।

मोललता की इकाई मोल/kg है।

मोलरता -

एक लीटर विलायक में किसी विलेय की मोलो की संख्या को मोललता कहते है। इसे M से व्यक्त करते है।

इसकी इकाई मोल/लीटर होगी।

Answered by confusedgenius1000
0

Answer:

1 मोलरता विलयन के आयतन से संबंधित होती है जबकि मोललता विलायक कि मात्रा से संबंधित होती है।

2 मोलरता ताप से परिवर्तित हो जाती है जबकि मोललता पर ताप का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

3 मोलरता कि ईकाई मोल/ली होती है जबकि मोललता कि ईकाई मोल/किग्रा होती है।

Similar questions