Science, asked by aljaypintoy7469, 1 year ago

मूलरोमों द्वारा जल का अवशोषण किस प्रकार होता है ? स्पष्ट कीजिए ।

Answers

Answered by Anonymous
5

पौधे का जल के साथ अवशोषण एवं परिवहन--जलीय पौधे मृदा से जल का अवशोषण मुख्यतः अपने मूलरोमों (root hairs) के द्वारा करते है | कोशिका में कोशिकारस का परासरण-दाब (osmotic pressure) भूमिजल के दाब से अधिक होने से जल विसरण द्वारा मूलरोम की कोशिकाओं में प्रवेश कर जाता है | मूलरोम की कोशिका स्फीत (turgid) अवस्था में आ जाती और धीरे-धीरे मूलरोम के कोशिकारस का परासरण-दाब सलंग्न कॉर्टेक्स की कोशिका से कम हो जाता है | इससे जल की कुछ मात्रा, कॉर्टेक्स की कोशिका में विसरित हो जाती है और उसके स्फीत अवस्था में आते ही परासरण-दाब भी कम हो जाता है | इस प्रकार, इस क्रम के लगातार होने से इस कोशिका से दूसरी और दूसरी से तीसरी में होकर अंत : त्वचा (endodermis) की मार्ग-कोशिकाओं (passage cells) से जाइलम-वाहिकाओं में जल विसरित हो जाता है | यहाँ एक दाब उत्पन्न होता है जिसे मूलदाब (root pressure) कहते है | इससे कुछ दुरी तक जल ऊपर चढ़ जाता है |

Similar questions