Chemistry, asked by sigma2061, 10 months ago

मोलरता की तुलना में मोललता को वरीयता क्यों दी जाती है ?

Answers

Answered by ChitranjanMahajan
5

मोलरता की तुलना में मोललता को वरीयता दी जाती है ।

• पहले ज्ञात करते हैं कि मोलरता तथा मोललता क्या है। मोलरता किसी भी विलयन  के एक लीटर आयतन में उपस्थित विलेय के मोल्स की संख्या है, जबकि, मोललता किसी विलायक के एक किलोग्राम द्रव्यमान में मौजूद विलेय के मोल्स की संख्या है।

• इस प्रकार, मोलरता एक आयतन निर्भरशील मान है, एवं मोललता द्रव्यमान निर्भरशील।

• तापमान एक ऐसी स्थिति है जो आयतन को प्रभावित करती है। किसी पदार्थ का आयतन, तापमान में परिवर्तन के साथ बदलता है। मगर, द्रव्यमान, तापमान के साथ नहीं बदलता।

• इसलिए, यदि तापमान में परिवर्तन होता है, तो पदार्थ की मोलरता में परिवर्तन होता है, लेकिन मोललता में नहीं।

• अतएव, सटीक गणना के लिए, मोललता को, जो कि तापमान स्वतंत्र है, मोलरता की तुलना में वरीयता दी जाती है।

Similar questions