Math, asked by bhaiasvni, 2 months ago


मालवा की भूमि शस्य श्यामला और उर्वर नहीं है ।​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ मालवा की भूमि शस्य श्यामला और उर्वर नहीं है।​

➲ गलत

✎...  यह कथन गलत है कि मालवा की भूमि शस्य श्यामला और उर्वर नहीं है। मालवा की भूमि शस्य श्यामला और बेहद उर्वर है। मालवा भारत के मध्य प्रदेश राज्य में पश्चिमी भाग में स्थित एक क्षेत्र है। इस क्षेत्र की भूमि शस्य श्यामला है अर्थात नदियों द्वारा लाई गई उर्वर मिट्टी से है। मालवा का अधिकांश हिस्सा चंबल नदी तथा इसकी अन्य सहायक नदियों द्वारा सिंचित होता है। मालवा नर्मदा नदी और चंबल नदी का आसपास का उपजाऊ, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौतिक क्षेत्र है। इस क्षेत्र में बसने वाले मालव जाति के लोगों के नाम पर ही इसका नाम मालवा पड़ा। मालवा का अधिकांश हिस्सा पठार है और यह मालवा के पठार के नाम से जाना जाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions