Biology, asked by Gouritrivedi1621, 9 months ago

मालवेसी कुल का आर्थिक महत्व लिखिये।

Answers

Answered by 1109sharmakhushboo
0

Answer:

Explanation:

the species of family malvaceae are econimically important.

they are use as:

  • fiber
  • medicine
  • ornaments
  • timber
  • vegetable oils
  • hoticulture

etc.

Answered by hiratayyab17
3

गुड़हल या  वृक्षों के मालवेसी परिवार से संबंधित एक फूलों वाला पौधा है। इसका वनस्पतिक नाम है- हीबीस्कूस् रोज़ा साइनेन्सिस। इस परिवार के अन्य सदस्यों में कोको, कपास, भिंडी और गोरक्षीआदि प्रमुख हैं। यह विश्व के समशीतोष्ण, उष्णकटिबंधीय और अर्द्ध उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है। गुडहल जाति के वृक्षों की लगभग २००–२२० प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिनमें से कुछ वार्षिक तथा कुछ बहुवार्षिक होती हैं। साथ ही कुछ झाड़ियाँ और छोटे वृक्ष भी इसी प्रजाति का हिस्सा हैं। गुड़हल की दो विभिन्न प्रजातियाँ मलेशिया तथा दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय पुष्प के रूप में स्वीकार की गई हैं।

जगत: पादप

पादपविभाग: पुष्पी पादप या आङयोस्पेर्मा

पुष्पी पादप या आङयोस्पेर्मावर्ग:. मग्नोलिओप्सीदा

मग्नोलिओप्सीदागण: माल्वालेस्

माल्वालेस्कुल: माल्वासेऐ

माल्वासेऐवंश:

माल्वासेऐवंश:लिनियसजाति

माल्वासेऐवंश:लिनियसजातिइस पुष्प की २०० से अधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं।

गुड़हल की पत्तियाँ प्रत्यावर्ती, सरल, अंडाकार या भालाकार होती हैं और अक्सर इनके किनारे दंतीय होते हैं। फूल आकार में बड़े, आकर्षक, तुरही के आकार के होते हैं। प्रत्येक पुष्प में पाँच या इससे अधिक पंखुड़ियाँ होती हैं। इन पंखुडियों का रंग सफेद से लेकर गुलाबी, लाल, पीला या बैंगनी भी हो सकता है और इनकी चौडाई ४-५ सेमी तक होती है। इसका फल सूखा और पंचकोणीय होता है जिसकी हर फाँक में बीज होते हैं। फल के परिपक्व होने पर यह अपने आप फूटता है और बीज बाहर आ जाते हैं

Attachments:
Similar questions