Hindi, asked by mk75412234, 21 days ago

मां मांगू को अस्पताल में क्यों नहीं भर्ती कराना चाहती थी ​ उत्तर मां को अस्पताल के कर्मचारियों पर विश्वास नहीं था वह अक्सर यही सोचती थी कि जन्म से ही पागल और गूंगी मांगू के अस्पताल में अच्छे से देखभाल नहीं हो सकेगी और उसकी मृत्यु हो जाएगी

Answers

Answered by manishsinha23nov
1

Answer:

please verify your question

Answered by crkavya123
0

Answer:

मां को अस्पताल के कर्मचारियों पर विश्वास नहीं था वह अक्सर यही सोचती थी कि जन्म से ही पागल और गूंगी मंगु के अस्पताल में अच्छे से देखभाल नहीं होगी .

Explanation:

मां मानती थी कि मैं मां बनने के काबिल नहीं हूं तो अस्पताल वालों को क्या फिक्र? गौशालाओं से अपाहिज पशुओं की सहायता सूची बनाकर उन्हें अपना नाम दिया जाएगा। उसे अच्छा भोजन कौन देगा? आपको मलत्याग के लिए कौन मजबूर करेगा? कौन बिस्तर साझा करेगा और गीली चादर की जगह कौन लेगा? वह इन्हीं वजहों से अपने शरीर से पैदा हुई बेटी को अस्पताल में नहीं लाना चाहती थीं।

माँ कहानी के आधार पर माँ की ममता का वर्णन

मंगु जन्मजात पागल और मूक थी,पर माँ का व्यवहार  ममता से भरा  था। वह उसे खाना खिलाती, उसे शौच कराती और बिस्तर पर सुलाती थी। लेकिन उसकी ससुराल की बहनें उससे नफरत करती थीं। जिस तरह से उसकी बहनों और भाइयों ने उसके साथ व्यवहार किया वह समान रूप से प्रेमहीन था। उनके द्वारा उन्हें एक बोझ के रूप में देखा जाता था।

और अधिक जानें

https://brainly.in/question/30280485

https://brainly.in/question/12268774

#SPJ2

Similar questions