मामाजी जो आपके जन्मदिन पर उपस्थित ना हो सके परंतु उन्होंने उपहार भेजा उपहार के लिए धन्यवाद देने हुआ उन्हें पत्र लिखिए
Answers
बी-14, जनकपुरीनई
दिल्ली - 110057
दिनांक : 05 जून, 2012
आदरणीय मामाजी
सादर प्रणाम।
हम सब यहाँ कुशल हैं और आशा करते हैं कि आप भी कुशल होंगे। मामीजी कैसी हैं? नानी की तबीयत कैसी है ? पत्र के उत्तर में लिखिएगा । मामाजी आपने जन्मदिन पर आने का वादा किया था, परंतु आप नहीं आए । मेरे लिए जन्मदिन की खुशी आधी ही रही। यदि आप आते तो कितना अच्छा लगता । माँ भी आपके आने की प्रतीक्षा कर रही थीं। चलिए, इस बार नहीं तो अगली बार अवश्य आइएगा । आपने जो प्यारा-सा कैमरा उपहार स्वरूप भेजा है, वह मेरे लिए सबसे उपयोगी और अमूल्य है। आपने न जाने कैसे मेरे मन की बात जान ली कि मैं बड़ा होकर डिस्कवरी के लिए फोटोग्राफ़ी करना चाहता हूँ। इसके लिए मैं अभी से अभ्यास कर रहा हूँ। आपका आशीर्वाद यदि साथ रहा, तो मेरा सपना अवश्य पूरा होगा। एक बार फिर इस उपहार के लिए धन्यवाद । नानी व मामी को मेरा प्रणाम बोल दीजिएगा । पत्र का उत्तर अवश्य दीजिएगा ।
आपका भांजा,
आपका भांजा,केशव