Hindi, asked by gaurnikita532, 6 hours ago

मामा जी को दशहर में आमंत्रण करते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by rehan41796
1

Answer:

jDJ lii DJ lie sb. literally find

Answered by ujjvalayadavindia
0

Answer:

आदरणीय मामा जी,

सादर नमस्कार।

आशा करता हूं कि आप तथा मामी जी सकुशल होंगे। मुझे यह पत्र लिखते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी बहन तथा आपकी प्यारी भांजी सोनम का विवाह गत सप्ताह तय हो चुका है। अब इस वर्ष नवंबर माह में विवाह होना निश्चित किया गया है। इस विवाह में आपको अपनी प्यारी भांजी को आशीर्वाद देने के लिए अवश्य पधारना है।

मामा जी, सोनम बहन का विवाह लखनऊ के जाने माने वकील अभिषेक यादव से तय किया गया है। जिनका परिवार एक साधारण और आदर्श परिवार है। जिसमें इनके माता पिता, एक भाई तथा एक छोटी बहन रहती हैं। यह रिश्ता हमारे परिवार के पुराने पंडित जी ने मां को बताया था। पंडित जी के अनुसार यह रिश्ता सोनम के लिए सर्वोत्तम है। जिसके चलते मां ने भी लखनऊ के इस परिवार में सोनम का विवाह करना उचित समझा।

इस वर्ष 2021 में नवंबर माह की 28 दिनांक को हमारे निवास स्थल के पास स्थित मिलन मैरिज पैलेस में वर अभिषेश यादव संग वधू सोनम यादव का विवाह कराया जाना निश्चित किया गया है। बारात का आगमन मिलन मैरिज पैलेस में ही रात्रि 8 बजे तक होगा। जयमाला का कार्यक्रम रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा। बरातियों के भोजन की व्यवस्था 9.30 तक कराई गई है।

अतः मामा जी आपका मेरी बहन की शादी में आना अनिवार्य है। आपके आने से शादी समारोह की रौनक बढ़ जाएगी। मैं आपके आगमन के लिए अपने घर से एक गाड़ी भेज दूंगा। आप सुविधापूर्वक शादी समारोह में पधार कर हमें कृतार्थ करें।

आपका स्नेही,

-----,

लखनऊ।

Similar questions
Math, 6 hours ago