Hindi, asked by goyalreet064, 4 days ago

मामाजी के विवाह के लिए चार दिन के अवकाश हेतु प्राचार्य महोदय को पत्र लिखिए |

Answers

Answered by anjum10806
15

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

केंद्रीय विद्यालय स्कूल,

विकास नगर, नई दिल्ली-110059

दिनांक 19/01/22

विषय:- मामा जी के विवाह में शामिल होने हेतु चार दिन का अवकाश।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सातवीं ब कक्षा की छात्रा हूं।

और 22 जनवरी 2022 को मेरी मामा की शादी है।

इसलिए आप से निवेदन है कि मुझे 20 जनवरी से 23 जनवरी तक चार दिन का अवकाश प्रदान करे आपकी बड़ी कृपा होगी

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे चार दिन का अवकाश प्रदान करे।

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्य

नंदिनी

Similar questions