मामा जी और आर्यन के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
std 7 hindi lesson no. 7 Maharashtra board
pls give a proper answer
Answers
Answered by
0
Answer:
हवेली आर्यन के मामाजी के घर के कुछ-ही दूरी पर थी। अंदर जाते ही हवेली के बीचोंबीच एक बड़ा कमरा था। उसका दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़कियाँ नीचे से बंद थीं लेकिन ऊपर से खुली थी। बड़ी सावधानी से आर्यन अंदर झाँककर देखा। हट्टे-कट्टे, मोटे-तगड़े, बड़ी-बड़ी मूंछों वाले कई लोग पगड़ी बाँधें बैठे थे। उनके साथ कमीज और पैंट पहने हुए भी कुछ लोग थे। उनकी आँखों से आग बरस रही थी। सबके चेहरे डरावने थे। उस समय वे खाने में मस्त थे। कोई हड्डी चबा रहा था तो कोई रोटियाँ तोड़-तोड़कर मुँह में डाल रहा था। उनके गले में कारतूसों की पेटी लटक रही थी। बंदूकें और तलवारें भी रखी थीं।
Similar questions