Hindi, asked by Pranjal132007, 17 days ago

मामा जी से प्राप्त संदेश को अपनी माताजी को लिखे​

Answers

Answered by samalapavithra7
2

Explanation:

शुक्रवारी चौक

सिवनी

म.नं. 145 B

दिनांक 10/07/2021

पूजनीया माता जी,

सादर चरण स्पर्श।

मैं यहाँ पर कुशलतापूर्वक हूँ, आशा करता हूँ कि आप भी पिताजी सहित सपरिवार सकुशल होगे। मैं जब घर से यहाँ आया था तब आपका स्वास्थ्य पूर्णतः ठीक नहीं हुआ था, हाँ कुछ आराम जरूर लगा था। आपके बार बार आग्रह करने पर मुझे अपनी पढ़ाई की वजह से यहाँ आना पड़ा, किंतु मेरी चिन्ता आपके स्वास्थ्य को लेकर यथावत बनी हुई है। आप अपनी दवाइयाँ समय पर लेते रहिए और समय समय पर डॉक्टर से जाँच करवाते रहिएगा।

मैंने यहाँ एक अच्छे विद्यालय में प्रवेश ले लिया है और पढ़ाई भी प्रारंभ हो गई है। मेरे शिक्षकों ने अपने विषयों को पढ़ाना आरंभ कर दिया है। मैंने भी अपनी पढ़ाई से संबंधित कार्य करना आरंभ कर दिया है किंतु आपके स्वास्थ्य की चिन्ता लगी रहती है।

बाकि सब ठीक है। पत्र मिलते ही बड़े भैया से पत्र लिखवाकर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देना। पिताजी को मेरा प्रणाम कहना और छुटकू को मेरा स्नेह।

आपका प्रिय पुत्र

सुधीर

Answered by suvam24
0

दिनांक 10 मार्च, 20XX

आदरणीय माताजी, आपकी अनुपस्थिति में मामाजी का फोन आया उन्होंने कहा कि ये आज शाम के कार्यक्रम में नहीं आ सकेंगे। इसके लिए उन्हें खेद हैं। वे जल्दी ही हम सब से मिलने हमारे घर आएँगे। अतः आप स्वयं फोन करके इस संबंध में जानकारी ले लें कि वे किस कारण से नहीं आ पाएँगे।

क.ख.ग.(आपका पुत्र)

Mark me as brainliest

Similar questions