Hindi, asked by sethsimran76, 6 months ago

माँ मुझ को भी पौधा दे दे
मैं भी वृक्ष लगाऊँगा
..........................
..........................
Complete the poem ​

Answers

Answered by komalsirswal1
2

सारे दुखों को हर लेती है.

बीमार रहते हुए भी सारे काम कर लेती है.

लाख ग़लतियों को माफ कर देतीं हैं.

खुद की जान दांव पर रख कर जन्म देती है. 

अपनी ख़्वाहिशों को छोड़ कर अपने बच्चों की ख़ुशियों को पूरा करने की दुआ करती है.

थोड़ी सी तबियत खराब होने पर पूरा घर सिर पर उठा लेती है

किस्मत वालों को मिलती है.

कभी कुमाता नही होती है.

अपने बच्चे को कभी भूखा नही सुलाती है. 

जिसका प्यार कभी कम नही होता है.

अपने बच्चे के आँखों में अंशु देखना पसंद नही करती. 

जिसके लिए पूरी दुनियाँ तरसती है. 

वो माँ ही है जिसे अपने बच्चे के सिवाए किसी से भी डर नही. वो माँ ही है. 

माँ के जितना मूल्यवान,  इस संसार में कोई वस्तु नहीं,  माँ ही जीवन है, माँ ही दुनिया है माँ ही खुशी है,  और माँ ही मेरी तिजोरी है, मेरे पास इतना शब्द नहीं कि मैं माँ की परिभाषा लिख सकूं. प्रसिद्ध कवियों द्वारा माँ शब्द पर कुछ सर्वश्रेष्ठ कविताएं (Hindi Poem on Mother) निचे लिखा हुआ है, उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगा.

यहाँ पढ़े,

प्रकृतिक सुंदरता पर फेमस कविता

हिंदी प्रेरणादायक कविता

देशभक्ति पर कविता

तितली पर कविता

Similar questions
Math, 3 months ago