Hindi, asked by vipinpadhaofficial, 1 day ago

मां मेरी भी आवाज सुनकर रोटी है कारण स्पष्ट कीजिए ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

मां मेरी भी आवाज सुनकर रोती है कारण स्पष्ट कीजिए ​

यह प्रश्न प्रेरणा कविता से लिया गया है | प्रेरणा कविता त्रिपुरारि जी द्वारा लिखी गई है | कविता में कवि ने माँ बेटे के मध्य के प्यार को बताया गया है | कवि कहते है , जब भी मैं घर से दूर होता हूँ , अपनी माँ से बात करने के लिए फोन करता हूँ , मेरी माँ , मेरी आवाज़ सुनकर रोती है | उस समय मेरी हिम्मत टूट जाती है , मैं उस समय नहीं रोता था , फोन काटने कर बाद मैं खुब रोता था | मेरा दिल भी भर जाता था |

माँ और बच्चों में एक बहुत प्यारा सा रिश्ता होता है | इस रिश्ते में बहुत सारी भावनाएँ होती है | माँ हमेशा बच्चों के साथ हमेशा रहती है, हमेशा साथ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखती है | माँ का दिल हमेशा एक जैसा रहता है , हमेशा साफ , ममता से भरा |

Answered by nidaeamann
0

Answer:

Mother is worried after listening to my voice, explain the reason

Explanation:

This question is taken from Prerna Kavita. Prerna poem is written by Tripurari ji. In the poem, the poet has told the love between mother and son. The poet says, whenever I am away from home, I call to talk to my mother, my mother cries after hearing my voice. At that time my courage breaks down, I did not cry at that time, I used to cry a lot after disconnecting the phone. My heart was filled too.

Similar questions