Hindi, asked by preksha2309, 19 days ago

मैं मेरी माँ का सपूत हूँ । इस विषय पर 5-6 पंक्तियों मे स्वमत लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

मैं मेरी माँ का सपूत हूँ ।

मैं अपनी भारत माता का सपूत हूँ | मैं अपनी भारत माता की रक्षा करने के लिए कभी भी पीछे नहीं हटता हूँ | मैं किसी से भी डरता नहीं हूँ , मैं मेरी माँ का सपूत हूँ |  भारत माता का मैं हूँ सपूत , हमारी जाति अलग है , वर्ण अलग है , हमारा धर्म अलग है | हम सब की भाषाएँ अलग है | कोई पहाड़ों में रहता है , कोई रेगिस्तान में रहता है , कोई सागर तट में रहता है | देश की रक्षा करने के लिए हम सब एक सेना एक ही वर्दी में सजे भारत माता के सपूत है |

Similar questions