Hindi, asked by sababadlani, 3 months ago

मामला
ढाँचे (रुपरेखा) के आधार पर कहानी लिखिए |
एक नगर में दो स्त्रियाँ एक ही बालक के लिए दावेदार आपस में तकरार
न्यायाधीश के पास - दोनों की बातें सुनना
दोनों की बातें सुनना - न्याय करना बालक के दो टुकड़े करके बाँट लो
स्त्री मौन - दूसरी का रोना शुरू - बच्चे को न काटने की बिनती - न्याय - रोती हुई स्त्री को बालक देना
-
सीख।
05​

Answers

Answered by anita9993
3

Answer:

सच्चा न्याय

एक नगर में दो स्त्रियों की एक ही बालक के लिए लड़ाई हो रही थी। दोनों एक ही दावा कर रहे थे कि यह बच्चा उनका हैं। अब उनकी तकरार बहुत ज्यादा बढ़ गई और आखिरकार इन्साफ मांगने के लिए दोनों स्त्रियों ने न्यायाधीश के आगे न्याय देने की मांग की। न्यायाधीश ने ने दोनों स्त्रियों की बातें सुनी और उन्होंने सैनिक को उस बच्चे के दो टुकड़े करके इन दोनों स्त्रियों को देने के लिए कहां। यह सुनते ही एक औरत मौन खड़ी हुई और दुसरी औरत बिलखकर रोते हुए बोली कि आप इस बच्चे को उस औरत को दे दिजिए लेकिन उसके टुकड़े मत कीजिए।

न्यायाधीश ने उस बच्चे को जन्म देने वाली रोते हुए मां के हवाले कर दिया और उस औरत को कैद कर दिया। एक मां अपने बच्चे को मरते हुए नहीं देख सकती ये न्यायाधीश जानते थे। उन्होंने सही न्याय देकर बच्चे को जन्म देने वाली मां को सौंप दिया।

Explanation:

सच्चाई की जीत होती है और झूठ की हार।

Similar questions