Science, asked by jitendrajaroliya4, 2 months ago

माँ ने आलू के पराठे बनाने में कौन-सा
बल लगाया होगा-
(अ) पेशीयबल
(ब)
(स) पेशीय एवं घर्षण बल
घर्षण बल
कोई बलन
चिन​

Answers

Answered by shishir303
4

सही उत्तर है, विकल्प...

(अ) पेशीय बल

व्याख्या:✎ ...

माँ ने आलू के पराठे बनाने में पेशीय बल को लगाया होगा।

पेशीय बल उस बल को कहते हैं, जब किसी वस्तु के संपर्क में आकर अपने शरीर की मांसपेशियों की सहायता से उस पर कोई बल लगाया जाए। किसी वस्तु को आगे सरकाने के लिए या उसे उठाने के लिए या उसे आगे बढ़ाने के लिए या उस वस्तु को गतिशील करने के लिए शरीर की किसी मांसपेशियों का उपयोग किया जाए तो वहां ‘पेशीय बल’ लगता है।

माँ ने जब आलू का पराठा बनाया होगा तो सबसे पहले उन्होंने आटा गूंथने के लिए अपने हाथों का उपयोग किया होगा। इस तरह उनके हाथों की मांसपेशियों का आटा गूँथने में पूरी तरह उपयोग हुआ। आटे से लोई बनाने फिर उसे चकले पर बेलने से लेकर सेकने तक सभी कार्यों में हाथों की मांसपेशियों का उपयोग हुआ और इसलिए इस तरह आलू का पराठा बनाने में पेशीय बल लगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions