Hindi, asked by Sahajsood, 2 months ago

'मैंने चिड़ियाघर में मोर देखा' शीर्षक पर सचित्र अनुच्छेद लिरिवराम पेज​

Answers

Answered by anshu6313
1

Answer:

 हम बहुत बार रात में सपने देखते हैं कुछ स्वप्न मीठे तो कुछ बुरे एवं भयानक प्रकार के होते हैं. कल रात मैंने एक सपना देखा Essay on maine ek sapna dekha में स्टूडेंट्स के लिए सरल भाषा में विगत रात के एक सपने के बारे में निबंध बता रहे हैं.

Answered by krishna210398
1

Answer:

मैंने चिड़ियाघर में मोर देखा'

Explanation:

प्रस्तावना:

इस पृथ्वी पर अनेक ऐसे जीव है, जो मनुष्य के सम्पर्क में नहीं आ सकते है । घनघोर जंगलों में रहने वाले जीव-जन्तु एवं गहरे समुद्रों में रहने वाले जीव, सुदूर बर्फीली पहाड़ी, रेगिस्तानों, ध्रुवों में रहने वाले जीव मनुष्य के सम्पर्क में नहीं आते हैं । उक्त क्षेत्रो के अनल के विषय में जब मनुष्य पुस्तकों में पढ़ता है तो उसको उन जीवों को देखने की  उत्कृष्ट अभिलाषा उत्पन्न होती है ।

लेकिन उन जीवों को देखने के लिए वह उन स्थलो पर पहुँचने में असमर्थ होता है, इसलिए आधुनिक युग में ऐसी व्यवस्था की गयी है कि अनेक जंगली जानवरों,  पक्षियों के रहने के लिए एक विशेष स्थल बनाया जाता है जिसको चिड़िया घर कहते हैं ।

स्थिति:

दिल्ली में चिड़िया घर मथुरा रोड़ पर स्थित है । उसके पास ही पुराना किला विद्यमान है, जिसको पाण्डवों का किला कहते हैं । हमारी इच्छा बहुत दिनों से वहाँ जाने की थी । इस वर्ष हम दशहरे के शरद कालीन अवकाश पर अपने कुछ मित्रो सहित चिड़िया घर देखने बस द्वारा गये ।

जन्तुओं के विभिन्न विभाग:

सारा चिड़िया घर जीव-जन्तुओं  के कई विभागो में बटा हुआ है । चिड़िया घर के अन्दर जाने पर सर्वप्रथम हरे-भरे बाग बने हैं जिनमे लोग विश्राम करते हैं, इसके बाद आगे चल कर घास खाने वाले जीव हिरन, नीलगाय, बारहसिंघा  आदि जीव दिखाई देते हैं जो पेड़ों के नीचे झुण्ड में रहते हैं । ये अहिंसक जीव है ।

मनुष्य को देखकर डरते हैं । उसके बाद जलचर जीवी का विभाग आता है । जलचर जीवों के लिए पर्याप्त जल की व्यवस्था की गयी है । पानी के लम्बे-लम्बे तालाब हैं जिनमे बत्तख, सारस, बगुले, जल-मुर्गाबी आदि तैरते देखे जाते हैं ।

कई जीव ऐसे भी हैं जो जल में भी रहते हैं और थल पर भी रहते हैं । बड़े-बड़े मगरमच्छ, घडियाल भी उनमें तैरते दिखाई देते हैं । जलचर जीवों में वहाँ दरियाई घोड़े भी रहते हैं जो शरीर में विशालकाय होते हैं और जल और थल दोनो में रह सकते हैं ।

पेड़ों पर रहने वाले तथा आकाश में उड़ने वाले पक्षियों के लिए अलग ही विभाग बना हुआ है जिसमें विश्व भर के रंग-बिरंगे पक्षी रहते है । जंगली जानवरों में सबसे आकर्षक गैंडा है जिसकी नाक के ऊपर एक सींग होता है । वह आकार में विशालकाय होता है और घास खाने वाला अहिसक जीव है । चिड़िया घर में हमने कंगारू भी देखा जिसके पेट में एक थैली होती है ।

उसमें वह अपने बच्चे रखकर दूर-दूर तक छलांग मारने लगता है । वहाँ पर बन्दरों व लंगूरों के लिए अलग ही विभाग बना है । संसार भर के काले बन्दर, लाल बन्दर विभिन्न रंग के बन्दर व लंगूर अपनी-अपनी आवाजों में बोलते हैं । अपनी आवाज से वातावरण को मुखरित करते है ।

मैंने चिड़ियाघर में मोर देखा'

https://brainly.in/question/42048753

मैंने चिड़ियाघर में एक मोर लिखा था इसमें शासक अनुच्छेद लिखिए

https://brainly.in/question/52135730

#SPJ2

Similar questions