Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

मैंने एक हेयर ड्रायर 8 \%. वैट सहित रु 5400 में खरीदा। वैट को जोड़ने से पहले का उसका मूल्य ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer:

वैट को जोड़ने से पहले हेयर ड्रायर का मूल्य ₹ 5000 था।

Step-by-step explanation:

दिया है :  

हेयर ड्रायर का क्रय मूल = ₹ 5400

वैट =  8%

मान लीजिए वैट जोड़ने से पहले मूल्य = ₹ 100

वैट जोड़ने के बाद मूल्य = 100 +  8 = ₹ 108

यदि नया मूल्य ₹ 108 हो तो वास्तविक मूल्य = ₹  100  

यदि नया मूल्य ₹ 1 हो तो वास्तविक मूल्य = ₹ 100/108

यदि नया मूल्य ₹ 5400 हो तो वास्तविक मूल्य = (₹100/108) × 5400

= ₹ 5000

अतः वैट को जोड़ने से पहले हेयर ड्रायर का मूल्य ₹ 5000 था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

अरुण एक जोड़ी स्केट्स (पहियेदार जूते) किसी सेल से खरीदकर लाया जिस पर दिए गए बट्टे की दर 20 \%. थी। यदि उसके द्वारा भुगतान की गई राशि के 1600 है तो अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/10930153

एक टेलीविज़न का मूल्य रु 13,000 है। इस पर 12 \% की दर से बिक्री कर वसूला जाता है। यदि विनोद इस टेलीविजन को खरीदता है तो उसके द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/10929504

Answered by Vyomsingh
4

Answer:5000 shi answer hai

Step-by-step explanation:

Attachments:
Similar questions