Hindi, asked by arpit6343, 9 months ago

मैना की अंतिम इच्छा थी कि वह उस प्रासाद के ढेर पर बैठकर जी भरकर रो ले लेकिन पाषाण
हृदय वाले जनरल ने किस भय से उसकी इच्छा पूर्ण न होने दी?​

Answers

Answered by shailajavyas
11

Answer:

मैना अपनी कोशिशों के बावजूद भी अपने महल को बचाने में सफल ना हो सकी । उसका महल ब्रिटिश सैनिकों ने ढेर कर दिया था | वह अपने महल के ढेर पर बैठकर जी भर कर रोना चाहती थी परंतु पाषाण हृदय जनरल ने उसकी यह इच्छा भी पूर्ण नहीं होने दी ।  

         जनरल आउटरम के मन में संभवत: यह भय रहा होगा कि अगर उसने नाना साहब की बेटी के प्रति जरा भी हमदर्दी जताई या दिखाई तो अंग्रेज सरकार का गुस्सा उस पर फूट पड़ेगा और उसे इसके लिए सजा भी मिल सकती हैं | क्रोध से पागल सामान्य ब्रिटिश नागरिक भी उस पर नाराजगी व्यक्त करेंगे इस कारण उसने मैना की यह छोटी सी इच्छा भी पूरी ना होने दी ।

Similar questions