Hindi, asked by mehakmehak2508, 7 months ago

मीनू के अस्पताल पहुंचते ही कौन उसके पास आई और क्यों? नया रास्ता​

Answers

Answered by Ramneek10
0

जब मीनू को पता चला कि अमित का एक्सीडेंट हो चुका है, तब वह अगले दिन ही सुबह-सुबह अस्पताल पहुंच गई और उसे पता चला कि 9:00 बजे से पहले मरीजों से मिलना वर्जित है। वह 9:00 बजे का इंतजार करने लगी, 9 बजते ही उसने अमित के कमरे में प्रवेश किया और अमित ने उससे क्षमा मांगी और मीनू ने उसे विश्वास दिलाया कि वह ठीक हो जाएगा। तभी अमित की मां ने कमरे में प्रवेश किया और मीनू से बात करने लगी। मीनू ने उन्हें बताया कि वह वकालत पढ़ने मेरठ आई थी और उसकी परीक्षाएं समाप्त हो गई है।

Similar questions