Hindi, asked by Hematommy2973, 5 months ago

मेना के बारे में कुछ जानकारी मैना के बारे में कुछ जानकारी

Answers

Answered by vasantchaudhary1288
7

Answer:

?????????????????????????????

...............................................................

Explanation:

follow me please..................i trying to answering

Answered by anitasingh30052
6

Answer:

1. यह पूरे भारतवर्ष में मिलती है और कौवो, गौरेया चिडिया की तरह मनुष्य के आवासो के आसपास रहती है।

2. मैना Myna पक्षी को अंग्रेजी में भी मैना ही कहते है। यह दक्षिण एशिया के कुछ ही देशो में पायी जाती थी। अब दुनिया के अन्य देशों में भी यह मिलती है।

3. मैना चिड़िया की कई प्रजाति पायी जाती है जिनमे प्रमुख गुलाबी मैना, पहाड़ी मैना, पवई मैना, भारतीय मैना है।

4. वेसे तो मैना खुद का घोसला पेड़ो पर बनाती है लेकिन अपने अंडे किसी दूसरे पक्षी के घोंसले में देती है। इनके अंडे का रंग नीला होता है। अंडों की संख्या 4 से 5 होती है। इनके अंडे देने का समय जुलाई और अगस्त होता है।

5. भारतीय मैना की लंबाई कबूतर से कुछ कम लगभग 20 से 25 सेंटीमीटर होती है।

6. भारतीय मैना की पीठ और शरीर का मुख्य रंग भूरा होता है। इसका पेट सफेद रंग का होता है।

मैना की छाती और सिर का रंग काला होता है। इसके पंख भी काले रंग के होते है। इसकी चोंच, पैर और आंखे पीले रंग की होती है।

7. मैना अंडों को पूरे 14 दिन तक सहती है और इसके बाद बच्चे निकलते है। ये बच्चे गुलाबी रंग के होते है। बच्चे के शुरुआत में पंख नही होते है लेकिन कुछ समय बाद पंख आ जाते है।

Explanation:

hope it will help you.....

Similar questions