मोनिका वर्मा मल्लपुरमநआराम से परिचित अल्प अग्नि परीक्षा का
Answers
Answer:
which language it is please tell
Answer:
Explanation:
amayan का आज आखिरी एपिसोड था। राम द्वारा रावण वध के साथ ही इसका यह अध्याय समाप्त हो गया। लेकिन इसके बाद दिखाए गए सीता माता के अग्नि परीक्षा प्रसंग ने आज लाखों दर्शकों की जिज्ञासा और उलझन का समाधान कर दिया। Agni pariksha के संबंध में अभी तक जो भी सुना था, इसकी वास्तविक कथा कुछ और ही निकली। स्वयं श्रीराम ने इसका रहस्योद्धाटन किया।
जब रावण के वध के बाद सीता माता को वानर सेना पालकी में बैठाकर वापस लाती है तब यह प्रसंग आता है। जब लक्ष्मण श्रीराम से पूछते हैं कि सीता माता को आप वापस क्यों नहीं बुला रहे तो वे कहते हैं कि सीता को अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। यह सुनकर लक्ष्मण क्रोधित हो जाते हैं और कहते हैं कि माता समान भाभी की अग्नि परीक्षा लेना उचित नहीं है। वे राम के विरुद्ध विद्रोह पर उतारू हो जाते हैं। इस पर श्रीराम लक्ष्मण को गूढ़ रहस्य बताते हैं। सीता हरण के पहले ही इसकी भूमिका रखी जा चुकी थी।