"मैंने कह दिया न नहीं......" उसने दृढ़ता से कहा। वल्ली ने कंडक्टर से खाने-पीने का सामान लेने से साफ मना कर दिया। (क) ऐसी और कौन-कौन सी बातें हो सकती हैं जिनके लिए तुम्हें भी बड़ों को दृढ़ता से मना कर देना चाहिए? (ख) क्या तुमने भी कभी किसी को किसी चीज़/कार्य के लिए मना किया है? उसके बारे में बताओ।
Answers
"मैंने कह दिया न नहीं......" उसने दृढ़ता से कहा। वल्ली ने कंडक्टर से खाने-पीने का सामान लेने से साफ मना कर दिया।
(क) ऐसी और बातें हो सकती हैं जिनके लिए हमें भी बड़ों को दृढ़ता से मना कर देना चाहिए वो निम्न प्रकार से है :
१.हमें कभी भी किसी भी अनजान व्यक्ति से गाड़ी में लिफ्ट नहीं लेनी चाहिए।
२.हमें किसी भी अनजान व्यक्ति से कभी भी कुछ खाने का सामान नहीं लेना चाहिए।
(ख) हां, मैंने भी किसी को किसी चीज़/कार्य के लिए मना किया है।
एक बार मैं स्कूल से घर वापस आ रही थी तो मुझे एक अजनबी व्यक्ति ने कार में लिफ्ट देने के लिए पूछा तो मैंने उसे साफ इंकार कर दिया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न:
(क) वल्ली की माँ जाग जाती और वल्ली को घर पर न पाती? (ख) वल्ली शहर देखने के लिए बस से उतर जाती और बस वापिस चली जाती ?
https://brainly.in/question/11374457
(ख) वापसी में वल्ली ने खिड़की के बाहर देखना बंद क्यों कर दिया?
https://brainly.in/question/11374455
Explanation:
(a) ऐसी और कौन-कौन सी बातें हो सकती हैं जिनके लिए तुम्हें बड़ों को दृढ़ता से मना कर देना चाहिए?
उत्तर: कभी भी किसी अजनबी से खाने-पीने का सामान नहीं लेना चाहिए। कभी भी किसी अजनबी की गाड़ी में लिफ्ट नहीं लेना चाहिए।
(b) क्या तुमने कभी किसी को किसी चीज/कार्य के लिए मना किया है? उसके बारे में बताओ।
उत्तर: एक बार जब मैं ट्यूशन से वापस आ रहा था तो मेरे पड़ोसी ने अपने स्कूटर पर लिफ्ट देना चाहा। मैंने उन्हें साफ मना कर दिया और बोला कि मैं पैदल ही