Hindi, asked by drrpkakati274, 11 months ago

मैंने कप‌्यूटर चलाना सीखा - अपना अनुभव डायरी में लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
15

Answer:

प्रिय डायरी

आज मैं बहुत बहुत बहुत खुश हूं , और इसका एक बहुत खास कारण है । मैंने आज कंप्यूटर चलाना सीखा । आज मेरा पहला दिन था जब मैं कंप्यूटर के पास बैठा और उसे चलाना सीखा । मेरे कंप्यूटर टीचर सौरभ सर हैं । वह इतने अच्छे टीचर हैं जब तक विद्यार्थी को पूरी तरह समझ में नहीं आ जाता तब तक वह आगे नहीं बढ़ते । जैसे हो वैसे विद्यार्थी को समझाते हैं । लेकिन समझा देते हैं । इसीलिए उनके पास विद्यार्थियों की संख्या कभी नहीं घटती । हमेशा उनके पास कंप्यूटर सीखने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती रहती है । आज मैंने कंप्यूटर में बेसिक पढ़ा । इसमें कंप्यूटर के पार्ट्स के बारे में बताया गया है । हमने बहुत अच्छे से आज का दिन बिताया । क्लास में सब लोग बहुत अच्छे हैं । सब लोग एक दूसरे में बहुत अच्छी तरह से घुलमिल गए।

समय ९:३० P.M , मंगलवार

दिनांक : १७/१२/२०१९

Similar questions