मान लीजिए आप अपने स्कूल के प्रिंसिपल हैं , तो अपने स्कूल के बारे में कौन-सी 5 बातें आप और सुधारना चाहेंगे और कैसे सुधारेंगे? कम से कम 250 शब्दों में लिखिए|
Answers
Answer:
I don't know much about Hindi so that you can translate this in English I will solve it in a better
Answer:
यदि मैं अपने स्कूल के प्रधानाचार्य होती तो मैं सर्वप्रथम सभी कक्षा के बच्चों को एक दूसरे की मदद करना सिखाती और बच्चों को एक-दूसरे का आदर करने की प्रेरणा देती और जो बच्चे पढ़ने में कमजोर है या उन्हें विद्यालय के गृह कार्य करने में कोई तकलीफ होती है तो दूसरों बच्चों को उनकी सहायता करना सिखाती।
दूसरी चीज जो मैं अपने विद्यालय में सुधारना चाहूंगी कि विद्यालय बहुत साफ रहे और बच्चे विद्यालय को साफ रखना सीखें। बच्चे स्वयं को भी साफ रखें।
तीसरी चीज जो मै अपने विद्यालय में सुधारना चाहूंगी कि सभी बच्चे हर क्षेत्र में अपने दिलचस्पी रखें, चाहे वह पढ़ाई हो या फिर खेलकूद।
छोटी चीज जो मैं अपने विद्यालय में सुधारना चाहूंगी कि किताबों का बोझ कम हो, जिससे बच्चे बिना किताबों के प्रैक्टिकल शिक्षा ले सके क्योंकि बच्चों को प्रैक्टिकल किसी विषय के बारे में ज्यादा समझ आता है।
पांचवी और आखिरी चीज यह है कि मैं हर हफ्ते बच्चों की एक सभा रखूंगी जिसमें बच्चे अपनी हर तकलीफ या समस्या मुझसे और अन्य सभी अध्यापिकाओं से बांट सके और अगर मैं उनकी समस्याओं का हल निकाल सकूंगी तो मैं हर हाल में उन्हें उस समस्या का समाधान बताऊंगी ताकि बच्चे तनाव में ना रह कर प्रसन्न रह सके।