Science, asked by abinopoulose734, 11 months ago

मान लीजिए आप घर से बाहर हैं तथा भूकम्प के झटके लगते हैं। आप अपने बचाव के लिए क्‍या सावधानियाँ बरतेंगे?

Answers

Answered by shishir303
6

मान लीजिए आप घर से बाहर हैं तथा भूकम्प के झटके लगते हैं तो आप निम्न सावधानियाँ बरतें...

  • अगर आप घर से बाहर तो भूकंप के झटके महसूस होने पर ऊँची इमारतों और विद्युत खंबो आदि से दूर हो जायें।
  • आप कोई खुला या मैदानी स्थान की ओर चले जायें और जमीन पर लेट जायें।
  • यदि आप किसी वाहन में जैसे कि किसी कार या बस में तो वाहन से बाहर निकलने की कोशिश न करें और वाहन को धीरे चलाने के लिये ड्राइवर आदि से कहें।
Answered by Anonymous
2

Explanation:

Answer with Explanation:

मान लीजिए हम घर से बाहर हैं तथा भूकम्प के झटके लगते हैं तो हम अपने बचाव के लिए निम्न  सावधानियाँ बरतेंगे‌ :  

(1) हमें बिल्डिंग और  विद्युत लाइनों से दूर एक खुला स्थान ढूंढना चाहिए और लेट जाना चाहिए।

(2) अगर हम कार या बस में है तो हमें बाहर नहीं निकलना चाहिए और ड्राइवर को खुले स्थान पर धीरे-धीरे ड्राइव करने के लिए कहना चाहिए।

Similar questions