मान लीजिए आप किसी चैंबर में अपनी पीठ को किसी एक दीवार से लगाकर बैठे हैं। कोई इलेक्ट्रॉन पुंज आपके पीछे की दीवार से सामने वाली दीवार की ओर क्षैतिजतः गमन करते हुए किसी प्रबल चुंबकीय क्षेत्र द्वारा आपके दाईं ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?
Answers
Answered by
11
उत्तर :
फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम के अनुसार, चुंबकीय क्षेत्र की दिशा नीचे की और अभिलंबवत होगी क्योंकि विद्युत धारा की दिशा इलेक्ट्रॉन पुंज की दिशा से विपरीत होती है।
**फ्लेमिंग का वामहस्त नियम ( Fleming's left hand rule) :
जब हम अपने बाएं हाथ की तर्जनी , मध्यमा व अंगूठे को इस प्रकार फैलाते हैं कि यह तीनों एक दूसरे के परस्पर लंबवत हो तब यदि तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा, मध्यमा चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा को प्रदर्शित करती है तो अंगूठा चालक पर आरोपित बल की दिशा को प्रदर्शित करेगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by
2
Answer:
फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम के अनुसार चुंबकीय क्षेत्र की दिशा नीचे की और अभिलंब होगी क्योंकि विद्युत धारा की दिशा इलेक्ट्रॉन पूंजी की दिशा से विपरीत होती है
Similar questions
Hindi,
7 months ago
Physics,
7 months ago
Computer Science,
7 months ago
Science,
1 year ago
Science,
1 year ago