Hindi, asked by Sk6316015, 1 year ago

मान लीजिए आप विदेश में रहते है और आप 10-12 साल बाद आपने गाँव लौटकर आ रहे हैं। अपनी इस वापसी के पहले दिन की डायरी लिखिए।​

Answers

Answered by mad210216
6

डायरी लेखन।

Explanation:

आप 10-12 साल बाद आपने गाँव लौटकर आ रहे हैं। अपनी इस वापसी के पहले दिन की डायरी।

१९ जुलाई,२०२१।

रात्रि १० बजे।

गुरुवार।

आज १० सालों बाद मैं अपने गाँव लौटा। इतने सालों के बाद अपने मित्रों और परिवार को मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई। गाँव में आए परिवर्तनों को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। गाँव में जगह जगह पर शौचालय बने है। शिक्षा के प्रसार के लिए नए विद्यालय और ग्रंथालय खुले है। कच्चे रोड की जगह पक्के कॉन्क्रीट के रोड और छोटे घरों की जगह बड़े इमारतों ने ले ली है। मुझसे मिलने के लिए मेरे मित्र घर पर आए थे। उनसे बातें करके मुझे बहुत आनंद मिला। आज का दिन मेरे लिए यादगार बन गया।

Similar questions