Hindi, asked by imsujeet07, 8 months ago

मान लीजिए, आपके चाचा जी आपके मित्र के पड़ोसी है।आपने अपने मित्र को कुछ सामान अलग-अलग लिफाफे में डाल कर उन्हें देने के लिए दिया। मित्र द्वारा सामान चाचा जी को पहुंचाने के बाद उसका विवरण देते हुए आपके और और मित्रों में हुई बातचीत को लिखें। ​

Answers

Answered by jha654862
12

Answer:

मित्र:- मैंने सारी लिफाफे तुम्हारे चाचा जी तक पहुंचा दिए।

मैं:-तुम्हारा बहुत - बहुत धन्यवाद।

मित्र:-इसमें धन्यवाद की क्या बात है, यह तो मेरा फर्ज था। तुम्हारे चाचा जी मेरे भी तो चाचा जी हैं।

मैं:-हां ,तुमने सही कहा। मेरे चाचा जी को सारे लिफाफों के विषय में अच्छी तरह से बता दिया ।

मित्र:- हां बिल्कुल और वो सारी बात समझ भी गए। वो तुमसे मिलने की इच्छा ज़ाहिर कर रहे थे।

मैं:- हां, मेरी भी कई दिनों से इच्छा हो रही है। समय मिलते ही उनके पास जाऊंगा।

मित्र:-अवश्य जाना। अच्छा तो अब मैं चलता हूं, फिर मुलाकात होगी।

मैं:-खुदा हाफिज।

Similar questions