Hindi, asked by shree7279, 1 year ago

मान लीजिए चींटी और हाथी बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन वे एक-दूसरे से बहुत दिन
बाद मिले हैं, तो क्या बात करेंगे? संवाद लिखिए-
हाथी - अरे! चींटी रानी, तुम बहुत दिनों से दिखाई नहीं दीं?
चींटी - क्या करू दोस्त! मुझे दाना भी तो इकट्ठा करना पड़ता है।
हाथी
चींटी -
हाथी - ••••
चीटी -
हाथी -
चीटी -
हाथी
चींटी -

Answers

Answered by jayathakur3939
19

मान लीजिए चींटी और हाथी बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन वे एक-दूसरे से बहुत दिन बाद मिले हैं, तो क्या बात करेंगे? संवाद लिखिए-

हाथी - अरे! चींटी रानी, तुम बहुत दिनों से दिखाई नहीं दीं?

चींटी - क्या करू दोस्त! मुझे दाना भी तो इकट्ठा करना पड़ता है।

हाथी – अच्छा ! तभी मैं बोलूँ कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त कहाँ चली गयी।  

चींटी – क्या बात ! इसका मतलब तुम मुझे इतना याद कर रहे थे।  

हाथी – हाँ और क्यूँ नहीं, मेरा तुम्हारे सिवा है कौन ?

चीटी – क्या बात दोस्त आज इतना मक्खन क्यों लगा रहे हो?

हाथी – नहीं –नहीं मैं सच बोल रहा हूँ, मेरा यकीन करो।  

चीटी – नहीं पर मुझे कुछ दाल में काला नज़र आ रहा है।  

हाथी – असल में बात यह है कि मैं तुम्हारी सहेली से दोस्ती करना चाहता हूँ ।  

चींटी –देखा, मैं कह रही थी न कि कुछ तो गड़बड़ है, कौन सी सहेली?

हाथी – जो पिछले महीने तुम्हारे साथ दना चुगने आई थी।  

चीटी – अच्छा अरे वो, वो तो अब यहाँ नहीं रहती, वो अपने मामा के पास चली गयी है ।  

हाथी – दुखी होकर, अच्छा वो चली गयी तो फिर मैं भी यहाँ क्या करूंगा, मैं भी जंगल छोड़ कर चला जाऊंगा।  

चीटी – नहीं मेरे दोस्त, इतना दुख मत मनाओ, मैं तुम्हें छोड़ कर कभी नहीं जाऊँगी।  

हाथी –धन्यवाद दोस्त, आखिर यह सच है कि बचपन के दोस्त सदा साथ देते हैं।  

Similar questions