मान लीजिए कि आपको किसी प्रदेश की तरफ से स्थानीय शासन की कोई योजना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्राम पंचायत स्व-शासन की इकाई के रूप में काम करे, इसके लिए आप उसे कौन सी शक्तियाँ देना चाहेंगे? ऐसी पाँच शक्तियों का उल्लेख करें और प्रत्येक शक्ति के बारे में दो-दो पंक्तियों में यह भी बताएँ कि ऐसा करना क्यों जरूरी है।
Answers
Answer with Explanation:
ग्राम पंचायत स्व-शासन की इकाई के रूप में काम करे, इसके लिए हम उसे निम्नलिखित शक्तियाँ देना चाहेंगे :
पर्याप्त वित्तीय संसाधन :
ग्राम पंचायत को पर्याप्त वित्तीय संसाधन प्राप्त होने चाहिए। उसे अपने स्तर पर अधिकतर कर लगाने की शक्ति प्राप्त होनी चाहिए । इससे ग्राम पंचायत वित्तीय स्तर पर आत्मनिर्भर बनी रहेगी।
धन के खर्च का अधिकार :
ग्राम पंचायत को न केवल पर्याप्त वित्तीय संसाधन ही प्राप्त होनी चाहिए बल्कि उन्हें किस ढुग से खर्च करना है, इसका अधिकार भी ग्राम पंचायत को होना चाहिए । इससे ग्राम पंचायत अपने आवश्यकताओं के अनुसार खर्च कर सकेगी।
योजनाएं बनाने का अधिकार :
ग्राम पंचायत को अपने स्तर पर ग्राम के विकास के लिए योजनाएं बनाने का अधिकार होना चाहिए, जिससे वे अपनी आवश्यकतानुसार योजनाएं बना सकेंगे।
तकनीकी ज्ञान प्रदान करना :
पंचायती राज की संस्थाओं के पास अपने विभिन्न योजनाओं को कार्य रूप देने के लिए तकनीकी ज्ञान नहीं होता । अतः राज्य सरकार अथवा अन्य एजेंसियों को चाहिए कि वे समय-समय पर संस्थाओं को आवश्यक तकनीकी ज्ञान एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराएं।
शिक्षा का प्रसार :
शिक्षा के प्रसार के लिए स्कूल खोलने व व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोलने का अधिकार पंचायत के पास होना चाहिए ताकि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर न जाना पड़े।
सरकारी हस्तक्षेप में कमी :
स्थानीय संस्थाओं को अपने कार्यों में अधिक से अधिक स्वतंत्रता मिलनी चाहिए, ताकि उनमें ज़िम्मेदारी की भावना पैदा हो सके। अतः सरकारी हस्तक्षेप कम से कम होना चाहिए।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
भारत का संविधान ग्राम पंचायत को स्व-शासन की इकाई के रूप में देखता है। नीचे कुछ स्थितियों का वर्णन किया गया है। इन पर विचार कीजिए और बताइए कि व शासन की इकाई बनने के क्रम में ग्राम पंचायत के लिए ये स्थितियाँ सहायक हैं या बाधक?
(क) प्रदेश की सरकार ने एक बड़ी कंपनी को विशाल इस्पात संयंत्र लगाने की अनुमति दी है। इस्पात संयंत्र लगाने से बहुत-से गाँवों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। दुष्प्रभाव की चपेट में आनेवाले गाँवों में से एक की ग्राम सभा ने यह प्रस्ताव पारित किया कि क्षेत्र में कोई भी बड़ा उद्योग लगाने से पहले गाँववासियों की राय ली जानी चाहिए और उनकी शिकायतों को सुनवाई होनी चाहिए।
(ख) सरकार का फैसला है कि उसके कुल खर्चे का 20 प्रतिशत पंचायतों के माध्यम से व्यय होगा।
ग) ग्राम पंचायत विद्यालय का भवन बनाने के लिए लगातार धन माँग रही है, लेकिन सरकारी अधिकारियों ने माँग को यह कहकर ठुकरा दिया है कि धन का आबंटन । कुछ दूसरी योजनाओं के लिए हुआ है और धन को अलग मद में खर्च नहीं किया जा सकता।
(घ) सरकार ने डुंगरपुर नामक गाँव को दो हिस्सों में बाँट दिया है और गाँव के एक हिस्से को जमुना तथा दूसरे को सोहना नाम दिया है। अब डुंगरपुर नामक गाँव सरकारी । खाते में मौजूद नहीं है।
(ङ) एक ग्राम पंचायत ने पाया कि उसके इलाके में पानी के स्रोत तेजी से कम हो रहे हैं। ग्राम पंचायत ने फैसला किया कि गाँव के नौजवान श्रमदान करें और गाँव के पुराने तालाब तथा कुएँ को फिर से काम में आने लायक बनाएँ।
https://brainly.in/question/12150695