Economy, asked by mushtaqnajar4684, 11 months ago

मान लीजिए कि एपार्टमेंटों के लिए बाज़ार-निर्धारित किराया इतना अधिक है कि सामान्य लोगों द्वारा वहन नहीं किया जा सकता, यदि सरकार किराए पर एपार्टमेंट लेने वालों की मदद करने के लिए किराया नियंत्रण लागू करती है, तो इसका एपार्टमेंटों के बाज़ार पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

Answers

Answered by bhatiamona
0

ऐसे में बाज़ार में अधिमांग उत्पन्न होगा| एपार्टमेंटलें लेने की मांग अधिक होगी और सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर किराए के लिए एपार्टमेंट की कम पूर्ति कम होगी| इस स्थिति में या तो सरकार को सरकारी एपार्टमेंट किराए पर दे देकर इस अधिमांग को पूरा करना होगा या बाज़ार की यह अधिमांग कालाबाजारी को जन्म देगी , जिस में एपार्टमेंट के मालिक सरकार द्वारा निर्धारित किराए से अधिक किराया वसूल करेंगे और उस किराए पर भी उन्हें किराएदार मिल जाएगे |

व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/16118464

मान लीजिए कि नमक की माँग तथा पूर्ति वक्र को इस प्रकार दिया गया है।

q^{D} = 1,000 – p q^{S} = 700 + 2p  

(a) संतुलन कीमत तथा मात्रा ज्ञात कीजिए।

(b) अब मान लीजिए कि नमक के उत्पादन के लिए प्रयुक्त एक आगत की कीमत में वृद्धि हो जाती है और नया पूर्ति वक्र है:

q^{S} = 400 + 2p

संतुलन कीमत तथा मात्रा किस प्रकार परिवर्तित होती है? क्या परिवर्तन आपकी अपेक्षा के अनुकूल है? (c) मान लीजिए, सरकार नमक की बिक्री पर 3 रुपये प्रति इकाई कर लगा देती है। यह संतुलन कीमत तथा मात्रा को किस प्रकार प्रभावित करेगा?    

Similar questions