Hindi, asked by manoharanmsi6540, 9 months ago

मान लो कि तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच क्रिकेट मैच हुआ और उसमें तुम्हारे स्कूल की क्रिकेट टीम की जीत हुई हो। मगर, किसी समाचार-पत्र में खबरें तो सही रूप में तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच में खेले गए मैचों की छापी गई हो और उसके साथ जो तस्वीरें छापी गई हों, वह किसी दूसरे मैच में खेलने वाली टीम की हो। इसके लिए तुम शिकायत करना चाहो तो क्या-क्या करोगे?

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

हम एक शिकायती पत्र उस समाचार पत्र के संपादक को लिखेंगे तथा उसके दफ्तर में जाकर सही तस्वीरें देंगे और उसे सही तरीके से छापने का अनुरोध करेंगे।

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: खबर में तस्वीर का गलत प्रकाशन

महोदय,

मैं आपके अखबार का पाठक हूं। मेरा नाम राहुल  शर्मा  है | मैं केन्द्रीय स्कूल का छात्र हूँ | हमारे स्कूल में क्रिकेट मैच हुआ आपने उसकी तस्वीरें गलत छाप मैं आपका ध्यान इस विषय की और दिलवाना चाहता हूँ |

  यह खबर दो टीमों के क्रिकेट मैच की है। यह खबर तो पूरी तरह से ठीक है लेकिन इस खबर के साथ जो तस्वीरें अखबार में प्रकाशित हुई हैं उसकी तरफ आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं। यह तस्वीर उस मैच की नहीं है जिस मैच का जिक्र छपी खबर में किया गया है। खबर के साथ तस्वीरें किसी दूसरे मैच की प्रकाशित हो गई है। मुझे उम्मीद है कि आप इस मामले को गंभीरता से लेंगे|

धन्यवाद |

भवदीय ,

राहुल  शर्मा |

Similar questions