मां ने मन से नाराज होते हुए भी अप्पू की गलती को क्यों माफ किया
Answers
Answered by
1
मां ने मन से नाराज होते हुए भी अप्पू की गलती को क्यों माफ किया
माँ ने मन से नाराज होते हुए भी अप्पू गलती को इसलिये माफ कर दिया, क्योंकि अप्पू ने सच बोला था, और उसने अप्पू के सच बोलने के कारण मन से नाराज होते हुए भी उसकी गलती को माफ कर दिया।
व्याख्या :
अप्पू के बस्ते में कंचे कंचे देखकर मां को हैरानी हुई और वह सोचने लगी कि इतने कंचे वह लाया कहाँ से। कंचों के विषय में पूछने पर तो अप्पू ने सच बता दिया कि उसने पिताजी द्वारा दिए गए फीस के पैसों से यह कंचे खरीदे हैं। अप्पू द्वारा बोले गए सच के कारण माँ का उसके प्रति स्नेह उमड़ आया और उसने अप्पू की गलती होने के बाद भी अप्पू को कुछ नहीं कहा और उसकी गलती को माफ कर दिया।
अप्पू घर में अकेला बच्चा था इसलिए माँ उसे खुश देखना चाहती थी।
Similar questions