मुन्नी के माध्यम से लेखक ने क्या प्रस्तुत करना चाहा है साकार उत्तर लिखिए
Answers
Answer:
pata nahindjsnsbdbsbsbsbsbs
मुन्नी के माध्यम से लेखक किसानों की दयनीय स्थिति को दर्शाना चाहता है।
- " पूस की रात " साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचन्द जी की लिखी एक कृति है, इस कहानी में लेखक ने आज किसानों व मजदूरों की हृदय विदारक दशा का वर्णन किया है।
- कहानी के मुख्य पात्र है एक किसान हल्कू व उसकी पत्नी मुन्नी। हल्कू को अपने खेत की रखवाली के लिए कड़ाके की ठंड में खेत में रात गुजारनी पड़ती है, ठंड से बचने के लिए उसके पास एक फटी पुरानी चादर के अतिरिक्त कुछ नहीं है। वह सुखी पत्तियों व घास को जलाकर ठंड व अंधेरे से अपना बचाव करता है।
- हल्कू ने बड़ी मुश्किल से कम्बल लेने के लिए तीन रुपए जमा किए परन्तु वे रूपए भी उसे सहना को देने पड़े जो कर वसूली के लिए आया था।
- इस पर मुन्नी क्रोधित हो जाती है कि मेहनत मजूरी हम करें व मजे लूटे ये जमींदार । वह हल्कू से कहती कि खेती छोड़कर मजूरी करे क्योंकि मजूरी करने से खेत संभालने का काम नहीं रहता व कर नहीं देना पड़ता, कर्ज़ा नहीं उठाना पड़ता है।
- हल्कू को लगता है कि मजूरी से खेती करना बेहतर है क्योंकि उस काम में इज्जत मिलती है, तब मुन्नी कहती है कि वह इज्जत किस काम की जिसमें तन ढकने को कपड़े व पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी न मिले।