Science, asked by ramsugarrathour90792, 10 months ago

मोनेरा अथवा प्रोटीस्टा जैसे जीवो के वर्गीकरण के मापदंड क्या है ?​

Answers

Answered by Anonymous
0

Explanation:

Monera is a unicellular organism, they have a prokaryotic cellular organization, which means they lack well-defined, membrane-bounded organelles and nucleus. On the other hand, Protista is also unicellular organisms, but consist of eukaryotic cellular organization and well defined,membrane-bounded organelles and nucleus, this is the main difference between them.

Answered by Anonymous
3

मोनेरा अथवा प्रोटिस्टा जैसे जीवों के वर्गीकरण के मापदंड निम्न विशेषताओं पर आधारित है :  

१.कोशिकीय संरचना

२.पोषण के स्रोतों और तरीके

३.शारीरिक संगठन

मोनेरा (Monera) :

इस वर्ग में उन एक कोशिकीय प्रोकैरियोटिक जीवों को स्थान दिया गया जिनमें कोशिका भित्ति पाई जाती है। पोषण के आधार पर यह स्वपोषी और विषमपोषी दोनों हो सकते हैं।  नीली हरी शैवाल, जीवाणु , माइक्रो प्लाज्मा आदि इस वर्ग के उदाहरण है।

प्रोटिस्टा (Protista) :

इस वर्ग में उन एक कोशिकीय यूकैरियोटिक जीवों को स्थान दिया जाता है जिनमें गमन के लिए सीलिया, फ्लैजेला आदि संरचनाएं होती हैं। ये स्वपोषी एवं विषमपोषी दोनों प्रकार के होते हैं । एक कोशिकीय शैवाल , पैरामीशियम,  डायएटम्स, प्रोटोजोवा ,यूग्लीना आदि इस वर्ग के उदाहरण है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions