Biology, asked by ns6353929, 8 months ago

मोनेरा जगत का सेल का प्रकार और सैलूलोज ढांचा​

Answers

Answered by partika58
1

Answer:

मोनेरा जगत के जीवधारियों के मुख्य लक्षण

(1)इनमें प्रोकैरिओटिक प्रकार का कोशिकीय संगठन पाया जाता है। अर्थात् कोशिका में आनुवंशिक पदार्थ. किसी झिल्ली द्वारा बँधा नहीं होता बल्कि जीवद्रव्य में बिखरा पड़ा रहता है।

(2)इनकी कोशिका भिति अत्यंत सुदृढ़ रहती है। इसमें पोलीसैकेराइड्स के साथ एमीनो अम्ल भी होता है।

(3)इनमें केन्द्रकीय झिल्ली अनुपस्थित होता है।

(4)इनमें माइटोकॉण्ड्रिया, गॉल्जीकाय तथा रिक्तिका भी अनुपस्थित होती हैं।

(5)ये प्रकाशसंश्लेषी, रसायन संश्लेषी या परपोषी होते हैं।

(6)कुछ सदस्यों में वायुमंडलीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण (Fixation of atmospheric nitrogen) की क्षमता पाई जाती है।

I hope this answer will help you.

Similar questions