Hindi, asked by confusedritik5461, 2 days ago

मैंने राधा को एक पुस्तक समर्पित की। शुद्ध वाक्य है

Answers

Answered by shishir303
0

¿ मैंने राधा को एक पुस्तक समर्पित की। शुद्ध वाक्य है।

➲ असत्य

मैंने राधा को एक पुस्तक समर्पित की।

ये एक अशुद्ध वाक्य है।

शुद्ध वाक्य इस प्रकार होगा...

मैंने राधा को एक पुस्तक दी।

⏩ क्योंकि जब कोई वस्तु विशेष व्यक्ति को विशिष्ट संदर्भ में भेंट की जाती है, तो उस को समर्पित किया जाना कहते हैं। ये उस संदर्भ में होता है, जब कोई विशिष्ट कार्य करता है, और अपने कार्य की सफलता के श्रेय किसी अन्य व्यक्ति को देना चाहता है, तो वह समर्पित करता है। किसी को कोई वस्तु या पुस्तक दिये जाने को समर्पित किया जाना नही कहते।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions