'मानो सूखा वृक्ष बोल रहा है, उसकी बातें निम्न मुद्दो के आधार पर ध्यान से सुनिए : बीज
बचपन
ऋतुओं को परिणाम
मन की इच्छा
ans pls
Answers
'मानो सूखा वृक्ष बोल रहा है, उसकी बातें निम्न मुद्दो के आधार पर ध्यान से सुनिए :
बीज
बचपन
ऋतुओं को परिणाम
मन की इच्छा
बीज : मैं बीज हूँ। मैं भूमि के गर्भ में बोया जाता हूँ और जब मेरे अंदर अंकुर फूट कर भूमि के सीने को चीर कर बाहर निकलते हैं, तब मैं पल्लवित होता हूँ, पुष्पित होता हूँ और पौधे का रूप लेता हूं।
बचपन : मेरा बचपन माली की देखरेख में बीतता है, जो मुझे पानी देता है खाद देता है। मैं धीरे-धीरे विकसित होता हुआ पेड़ बनता हूँ।
ऋतुओं का परिणाम : ऋतुओं का परिणाम मुझ पर अलग-अलग परिणाम होता है। पतझड़ ऋतु में मेरे सारे पत्ते झड़ जाते हैं, जो पतझड़ के बाद बसंत ऋतु आती है जो मेरे जीवन में बहार लेकर आती है।
बसंत ऋतु में मेरे सारे पत्ते हरे-भरे हो जाते हैं। मैं अपनी पुरानी रैली को प्राप्त कर लेता हूँ। यह मेरे लिए उत्सव के समान होता है। अगले वर्ष फिर पतझड़ आना है। मेरे पत्ते झड़ने हैं, यही जीवन का मेरे जीवन का चक्र लगा रहना है। सर्दी की ऋतु में मैं कड़ाके की सर्दी झेलता हुआ अविचल खड़ा रहता हूँ, तो गर्मी की ऋतु में मैं प्रचंड गर्मी को सहता हुआ गुजरते राहगीरों को छाया प्रदान करता हूँ।
मन की इच्छा : मेरे मन की इच्छा है यही है कि मैं अधिक से अधिक लोगों के काम आऊं। उनके जीवन में अपनी छाया के माध्यम से शीतलता प्रदान करूं। अपने फलों के माध्यम से उनकी भूख को शांत करूँ। अपने पत्ते, तने, वृक्ष की छाल आदि के माध्यम से उनकी अलग-अलग आवश्यकताओं को पूरा करूँ। एक पेड़ के मन की यही इच्छा होती है और यही उसके जीवन की नियति है, वह अपने लिए नहीं परमार्थ के लिए जीता है।
#SPJ2
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/41625003
जंगल में जिस प्रकार अनेक लता वृक्ष और वनस्पति अपने अदम्य भाव से उठते हुए पारस्परि समिलन से अविरोधी सिलि प्राप्त करते है उसी प्रकार राष्ट्रीय जन अपनी संस्कतियों के द्वारा एक दूस के साथ सिलकर राष्ट में रहते हैं। जिस प्रकार जल के अनेक प्रवाह नदियों के रूप में मिलकर समुद्र एकरूपला प्राप्त करते हैं उसी प्रकार राष्रीय जीवन की अनेक विधियाँ राष्टीय संस्कृति में समन्वय प्राए करती हैं। समन्वय युक्त जीवन ही राष्ट का सुखदायी रूप है। इसके लेखक कौन है गद्यांश
https://brainly.in/question/33568464
रेगिस्तान में पाए जाने वाले पेड़ पौधों के नाम बताइए ?
Explanation:
कुत्ता है तू कुत्ता