Hindi, asked by yogeshranimurali, 5 months ago

मैंने देखा हुआ कोविड योद्धा निबंध​

Answers

Answered by bhatiamona
0

मैंने देखा हुआ कोविड योद्धा निबंध​

कोविड के बढ़ते हुए समय में मैंने बहुत से योद्धा देखे | उन सभी योद्धाओं बिना डरे , बिना अपनी जान की प्रवाह करते हुए आम जनता की रक्षा की | बात करें तो हमारे डॉक्टर , स्वास्थ्यकर्मी , पुलिसकर्मी , सफाईकर्मी , बैंकर्स सभी ने योद्धा बन कर सारी जनता का साथ दिया | कोविड से बचने के लिए समझाया | समय-समय में उनका ध्यान रखा |

           एक योद्धा वह लोग भी थे जो , बीमारी को हार कर एक दम स्वस्थ्य हो गए | जिन्होंने हिम्मत रखी और इस बीमारी को हरा कर ठीक हो गए |

मेरी नजर में योद्धा वह लोग भी है , जिन्होंने आत्मनिर्भर होकर अपने जीवन को आगे बढ़ाया | बहुत से लोग बेरोजगार हो गए थे | बहुत से लोग बेघर हो गए थे | जिन लोगों ने हिम्मत को टूटने नहीं दिया और फिर से अपने जीवन में उम्मीद जगाई और अपना काम शुरू किया | कोविड महामारी से डरकर हार नहीं मानी |

वह सभी कोविड योद्धा है, जिन्होंने ने इस बीमारी से हार नहीं मानी और आगे बढ़कर अपने जीवन को जीना शुरू किया |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/17107441

"कोविड 19 महामारी उपरांत सामाजिक - आर्थिक उत्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका" पर 300 शब्द का निबंध लिखिए|​

Similar questions