Science, asked by maahira17, 1 year ago

मानब एवं अमीबा के पोषण में कोई एक समानता एवं एक अंतर लिखिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
19

Answer:

समानता:

  • भोजन के पाचन और ऊर्जा के निकलने की मूल प्रक्रिया अमीबा के साथ-साथ मानव में भी समान है।
  • अमीबा और  मानव में विभिन्न पाचक रस भोजन पर काम करते हैं और इसे सरल पदार्थों में तोड़ देते हैं।

 

अंतर:

  • अमीबा में पाचन प्रक्रिया सरल है जबकि मनुष्य में यह एक जटिल प्रक्रिया है।
  • अंतर्ग्रहण और उत्सर्ग की प्रक्रिया भी काफी अलग है।
  • मनुष्यों में एक विकसित पाचन तंत्र होता है जबकि अमीबा में केवल खाद्य धानी होती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (पादपों में पोषण  ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13168939#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

आहार नाल के कौन-से भाग द्वारा निम्न क्रियाएँ संपादित होती हैं

(i).पचे भोजन का अवशोषण ________________I

(ii)  भोजन को चबाना ______________।

(iii) जीवाणु नष्ट करना गण ______________।

(iv).भोजन का संपूर्ण पाचन _______________।

(v). मल का निर्माण ______________ I  

https://brainly.in/question/13170200#

क्या कारण है कि हमें ग्लूकोस से ऊर्जा तुरंत प्राप्त होती है?

https://brainly.in/question/13170068#

Answered by siddhusirlearningcla
0

Answer:

djghbb

Explanation:

bvbnjclixmlxjfuvsbtd. fhv,582843720 hdggs

dhhgdh for gvgthiatcfyyfrgvtytgtyyyy

Similar questions